यद्यपि आप अपने आस-पास के लोगों के साथ सकारात्मक रूप से संपर्क बना पा रहे हैं, तथापी आप अपनी योजनाओं को उत्सुखतापूर्वक उन्हें सुनाएं ताकि शीघ्र ही उत्साहित समर्थकों को आकर्षित कर पाएं आप उन पर शंका न करें, और उन से जो भी मदद मिले उसे स्वीकार करें इतना ही नहीं, आप उनके विचारों को भी सुनें और उन्हें अपनी योजनाओं में सम्मिलित करें इस प्रकार आप और आगे बढ़ सकते हैं
Second Decanate January 1st to January 10 प्रेरणा के स्रोतआपके योजनाओं और विचारों को नया जीवन प्रदान करने वाले प्रत्येक अवसर का भरपूर फायदा उठाएं यदि आप अपने मित्रों और आस-पास के लोगों के साथ वार्तालाप करें, तो वो आपके दृष्टिकोण को बदलने में सहायक होगा नए अनुभवों और विचारों के प्रति खुला रुख अपनाएं, लेकिन उनसे प्रभावित होकर आप अपने मूल उद्देश्यों को न भूलें अपने आप के प्रति, सच्चाई का बर्ताव करें
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 अपनी सीमाओं का विस्तार करेंयद्यपि आप अब तक सही दिशा में अग्रसर होते हुए प्रगति कर रहे थे परन्तु अभी आप अपने आस-पास की परिस्थितियों को समूचे रूप से नहीं देख पा रहे हैं इसलिए ये आवश्यक है कि आप नयी संभावनाओं का तलाश करें आप अपने दृष्टिकोण को बदलने का प्रयत्न करें तथा पुराने विचारधाराओं से बाहर निकालें ताकि आप अपने निर्धारित लक्ष्य के समीप पहुंचें